EPS पेंशन लिमिट बढ़कर होगी ₹25,000 , हर महीने ₹1250 पेंशन की सीलिंग बढ़कर होगी 2083 रुपए , देखें

EPS लिमिट बढ़कर होगी ₹25,000 – ईपीएफ़ओ के 6.5 करोड़ सब्सक्राइबर्स के लिए बड़ी खबर है ! आपके कर्मचारी पेंशन योजना ( Employee Pension Scheme ) पेंशन फंड की सीलिंग को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है ! हालांकि, मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है ! लेकिन, EPFO के सूत्रों का कहना है कि श्रम मंत्रालय जल्द ही इस पर कोई बड़ा कदम उठा सकता है ! मौजूदा नियमों के मुताबिक, EPS पेंशन में 15000 रुपए की लिमिट है ! ऐसे में EPS पेंशन फंड ( Pension Fund ) में हर महीने अधिकतम 1250 रुपए ही जमा होते हैं ! अगर सीलिंग हटती है तो इसे बढ़ाकर 25000 रुपए किया जा सकता है ! ऐसे में पेंशन फंड में जमा होने वाली रकम भी बढ़ सकती है !

EPS लिमिट बढ़कर होगी ₹25,000

EPS limit will increase to ₹25,000 pension fund

Now EPS limit will increase to ₹25,000 pension fund

कर्मचारी पेंशन योजना ( Employee Pension Scheme ) कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए इस वक्त 15,000 रुपए बेसिक सैलरी की सीलिंग ( लिमिट ) है ! इसे बढ़ाया जा सकता है ! अगर किसी व्यक्ति की बेसिक सैलरी 30,000 रुपए है तो उस सैलरी पर उसका 12% कंट्रीब्यूशन प्रोविडेंट फंड ( Provident Fund contribution ) में जमा होता है ! इतना ही शेयर एम्प्लॉयर ( Employer ) भी जमा करता है लेकिन, EPS एम्प्लॉयर ( Pension Fund ) के हिस्से को दो जगह जमा किया जाता है ! पहला- EPF और दूसरा- पेंशन ( EPS )

Employee Pension Scheme में जमा होते हैं सिर्फ 1,250 रुपए

एम्प्लॉयर के 12 फीसदी हिस्से को भी 30000 रुपए की बेसिक सैलरी पर ही जमा होगा ! लेकिन, कर्मचारी पेंशन योजना ( Employee Pension Scheme ) में पेंशन फंड में बेसिक सैलरी की सीलिंग 15000 रुपए है ! EPS लिमिट ( Pension Fund ) होने की वजह से बेसिक सैलरी ( 15000 ) का 8.33 फीसदी हिस्सा सिर्फ 1250 रुपए ही जमा होता है ! लेकिन, लिमिट बढ़ाकर 25000 रुपए हो सकती है ! ऐसा होने पर कैलकुलेशन 25000 रुपए पर होगा ! मतलब 2082.50 रुपए ( 2083 रुपए ) पेंशन फंड में जमा हो सकेंगे ! इससे पेंशन में भी इजाफा हो सकेगा !

30000 रुपए के हिसाब से मौजूदा स्ट्रक्चर को समझें : EPS Pension Fund

बेसिक सैलरी- 30000 रुपए
कर्मचारी का कंट्रीब्यूशन- 12 फीसदी के हिसाब से 3600 रुपए
एम्प्लॉयर का कंट्रीब्यूशन-12 फीसदी का 3.67 फीसदी के हिसाब से 2350 रुपए
पेंशन में कंट्रीब्यूशन- 8.33 फीसदी के हिसाब से 1250 रुपए

Advertising
Advertising

Employee Pension Scheme में सीलिंग बढ़ाने पर हो सकता है फैसला

EPS पेंशन ( Pension Fund ) एक ट्रस्‍टी के मुताबिक, मौजूदा वक्त में बेसिक सैलरी की सीलिंग 15 हजार रुपए है, जिसे बढ़ाकर 25 हजार रुपए तक करने का प्रस्ताव रखा जा चुका है ! अगर कर्मचारी पेंशन योजना ( Employee Pension Scheme ) में पेंशन सीलिंग बढ़ाने पर फैसला होता है तो निश्चित तौर पर पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर होगी ! पेंशन फंड बढ़ने के अलावा दूसरा फायदा यह भी है कि बेसिक सैलरी सीलिंग के ऊपर जिन लोगों की सैलरी है, उनके लिए PF का कॉन्ट्रिब्यूशन वैकल्पिक होता है ! ऐसे में अब इस दायरे में ज्यादा लोग आ सकेंगे !

EPS लिमिट बढ़कर होगी ₹25,000 , 6.5 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के रिटायर्ड एन्फोर्समेंट ऑफिसर भानु प्रताप शर्मा के मुताबिक, अगर यह फैसला होता है तो इसका फायदा 6.5 करोड़ EPFO सब्सक्राइबर्स को मिलेगा ! कर्मचारी पेंशन योजना ( Employee Pension Scheme ) में पहला ये कि ज्यादा लोग इसके दायरे में आएंगे और दूसरा एम्प्लॉयर का शेयर बढ़ेगा तो पेंशन फंड ( Pension fund EPS ) में भी इजाफा होगा !

Employee Pension Scheme में यूनिवर्सल मिनिमम वेज का फॉर्मूला

सूत्रों की मानें तो सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी ( CBT ) के EPS मेंबर्स ( Pension Fund ) पर लगी लिमिट को बढ़ाने के पक्ष में हैं ! इसके पीछे दो तरह की दलील हैं ! पहला- देश भर में जो यूनिवर्सल मिनिमम वेज ( Universal Minimum Wage ) का फॉर्मूला लागू किया जाना है, उसमें सैलरी 18 हजार रुपए के करीब निर्धारित की जा सकती है ! ऐस में कर्मचारी पेंशन योजना ( Employee Pension Scheme ) में जो मौजूदा सैलरी सीलिंग है, उसमें बढ़ोतरी करने की जरूरत है ! इसके जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को EPFO में लाने में मदद मिलेगी और सोशल सिक्योरिटी बढ़ेगी !

375 और 444 दिन की FD में निवेश का आखिरी मौका , 30 सितंबर है डेडलाइन , देखें नयी ब्याजदर

Bajaj New Bike : Hero Splendor की जगह लेगी Bajaj की ये पॉवरफुल माइलेज बाइक, कीमत करती है हैरान