EPFO on Pensioners : EPFO ने कहा- न करें कोई जल्दबाजी, 28 मार्च तक करें यह काम

EPFO on Pensioners EPFO ने कहा- न करें कोई जल्दबाजी 28 मार्च तक जमा करा सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र : देश के तमाम पेंशनभोगियों ( Pensioners ) को लेकर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organisation ) ने एक बड़ी राहत देते हुए बताया है कि अब पेंशनभोगियों ( Pensioners ) अपने जीवन प्रमाण पत्र ( Life certificate ) देने की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है ! जी हां, बताया जा रहा है कि अब इस समय सीमा को अगले साल की 28 फरवरी, 2023 तक बढ़ा दिया गया है !

EPFO on Pensioners

EPFO on Pensioners

EPFO on Pensioners

साथ ही बताया जा रहा है कि इस कदम से करीब 35 लाख पेंशनभोगियों ( Pensioners ) को लाभ होगा, जो कोरोना वायरस ( Coronavirus ) की वजह से इस साल नवंबर तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा ( Life certificate ) नहीं करा पाए हैं, वो अब अगले साल की फरवरी तक जमा कर सकते हैं !

साथ ही इस बारे में श्रम मंत्रालय ( labor Ministry ) की तरफ से जारी बयान में कहा जा रहा है कि जो पेंशनभोगी ( Pensioners ) 30 नवंबर तक अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा नहीं कर पाए हैं, उन्हें फरवरी तक हर महीने पेंशन मिलेगी !

अगले साल फरवरी तक जमा करा सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र

इसके साथ ही श्रम मंत्रालय ( labor Ministry ) की तरफ जो बयान जारी किया गया है उसमें कहा गया है कि कोविड-19 महामारी ( Covid-19 ) और इससे बुजुर्गों को खतरे को देखते हुए ईपीएफओ ( EPFO ) ने कर्मचारी पेंशन योजना-1995 ( Employee Pension Scheme-1995 ) के तहत पेंशन पाने रहे पेंशनभोगियों ( Pensioners ) के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा ( Life certificate ) कराने की समय सीमा को बढ़ाकर 28 फरवरी, 202 कर दिया है !

Advertising
Advertising

जो इस साल नंवबर में नहीं जमा करा पाए तो अगले साल तक करवा सकते हैं 

EPFO on Pensioners EPFO साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी कोई भी पेंशनभोगी ( Pensioners ) साल के दौरान 30 नवंबर तक जीवन प्रमाण पत्र जमा ( Life certificate ) कर सकता है ! ये प्रमाण पत्र ( Life certificate ) इसके जारी करने की तिथि से एक साल के लिए वैध होता है !

साथ ही बताया जा रहा है कि अब ऐसे सभी पेंशनभोगी ( Pensioners ) 28 फरवरी, 2023 तक जीवन प्रमाण पत्र ( Life certificate ) जमा करा सकते हैं ! मंत्रालय ( labor Ministry ) ने कहा है कि नवंबर, 2020 तक जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं करा पाए 35 लाख पेंशनभोगियों ( Pensioners ) की पेंशन विस्तारित अवधि के दौरान रोकी नहीं जाएगी !

PPF Account New Big Update : सरकार ने PPF के नियमों में किया बदलाव, आपका भी है खाता तो तुरंत जानें