Electric Bike : पेट्रोल का टेंशन ख़त्म, ख़रीदो इलेक्ट्रिक बाइक मात्र 90 हजार की कीमत पर

Electric Bike : देश में लोग अब इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर का इस्तेमाल बहुत तेजी से कर रहे हैं ! इनकी मांग लगातार बढ़ रही है ! इसका मुख्य कारण पेट्रोल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी है ! अगर आप भी तेज रफ्तार और ज्यादा ड्राइव रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक ( Electric Bike ) खरीदने की योजना बना रहे हैं ! तो आज हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद 3 ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक्स ( Electric Bike’s ) के बारे में बताएंगे ! जिनमें आपको कंपनी की ओर से लॉन्ग रेंज के साथ-साथ कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं !

Revolt RV400 इलेक्ट्रिक स्कूटर :

Revolt RV400 बाजार में आकर्षक लुक वाली सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक बाइक ( Best Electric Bike ) में से एक है ! कंपनी इस बाइक में 3.24KWh का बैटरी पैक ऑफर करती है ! बैटरी पैक को फुल चार्ज होने में 4.5 घंटे का समय लगता है ! इस इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने ECO, नॉर्मल और स्पोर्ट जैसे तीन मोड दिए हैं ! कंपनी ने Revolt RV 400 की एक्स-शोरूम कीमत 90,799 रूपए तय की है !

जॉय ई-बाइक मॉन्स्टर इलेक्ट्रिक बाइक :

कंपनी ने Joy E-Bike Monster में 72V, 39 AH (1.656 kWh) लिथियम बैटरी लगाई है ! इसमें लगी बैटरी को 5 से 5.30 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है ! इस बाइक की बैटरी BLDC तकनीक पर आधारित 250W इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ी है ! कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक में 25 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देती है ! इस बाइक को एक बार फुल चार्ज करने पर 100 किमी तक चलाया जा सकता है ! Joy E-Bike Monster की एक्स-शोरूम कीमत कंपनी ने 98,666 रूपए तय की है !

Tork Krtos इलेक्ट्रिक स्कूटर:

कंपनी ने भारतीय बाजार में Tork Krtos इलेक्ट्रिक बाइक ( Electric Bike ) को दो वेरिएंट Kratos और Kratos R में उपलब्ध कराया है ! कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.02 लाख रूपए तय की है ! इस बाइक का लुक काफी स्पोर्टी है ! और कंपनी इस बाइक के साथ कई आधुनिक फीचर्स भी देती है !

यह भी जाने :-  Royal Enfield के ऑफर ने जीता सबका दिल, 2 लाख की बाइक 20,000 रुपये में खरीदें, जानिए डिटेल

Advertising
Advertising

Honda Activa : स्कूटर हौंडा एक्टिवा को 21 हजार में खरीद उठाए ऑफर का लाभ, जानें जानकारी