Divya Agarwal Sought Work दिव्या अग्रवाल ने अनुराग कश्यप से मांगा काम, बोलीं – मुझे शर्म नहीं है : स्पिल्ट्सविला और बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल ( Splitsvilla and Bigg Boss OTT winner Divya Agarwal ) इन दिनों अपने एक ओपन लेटर को लेकर चर्चओं में बनी हुई हैं, जो उन्होंने फिल्म निर्देशक और फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ( Director and Filmmaker Anurag Kashyap ) को लिखा है। इस लेटर में एक्ट्रेस ने निर्देशक से सबके सामने काम मांगा है। साथ ही एक्ट्रेस का कहना है कि ‘काम मांगने के लिए मुझे बेवकूफ कहो, मुझे शर्म नहीं है’। साथ ही सोशल मीडिया पर उनका ये लेटर तेजी से वायरल हो रहा है।
Actress Divya Agarwal Sought Work From Anurag Kashyap
Divya Agarwal Sought Work
साथ ही एक्ट्रेस के इस वीडियो पर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर दिव्या अग्रवाल ( Actress Divya Agarwal Viral Video ) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अनुराग कश्यप ( Divya Agarwal Sought Work From Anurag Kashyap ) के नाम एक ओपन लेटर का जिक्र किया गया है और कहा गया है कि ‘उन्हें कोई बेवकूफ समझे। उन्हें कोई शर्म नहीं है। वे सबके सामने काम मांगेगीं’। दिव्या अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल ( Divya Agarwal Instagram ) पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘मेरे पास रोज ऑफर आते हैं’।
मुंझे अनुराग से काम चाहिए – दिव्या
एक्ट्रेस का कहना है कि ‘कोई कहता है बिल्डिंग से कूद जाओ, कोई कहता है झगड़े करो…रियलिटी शोज करो, सीरियल करो’। एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि ‘इसको करने में कोई प्रॉब्लम नहीं है, लेकिन मैं ये कर चुकी हूं। इसलिए सर मैं अब कुछ ऐसा करना चाहती हूं जिसमें मेरा दिल लगे। मैंने आपको पृथ्वी थिएटर की वर्कशॉप में देखा था और तभी से मैं आपके साथ काम करना चाहती थी। मैं अपने सोशल मीडिया का पूरा फायदा उठाते हुए ये ओपन लेटर आपको भेज रही हूं’। दिव्या अपनी वीडियो में आगेत कहती हैं कि ‘मैं ये नहीं कह रही हूं कि आप मुझे वेब शो या फिल्म खैरात में दो, ऐसा नहीं कह रही हूं’।
एक्ट्रेस के काम मांगने वाला वीडियो हो रहा वायरल
वायरल वीडियो में एक्ट्रेस कहती हैं कि ‘बस मुझे ये बताएं कि ऑडिशन कैसे दूं, क्योंकि 15 साल से काम करने के बावजूद मुझे नहीं पता’। मुझ तक सही शख्स अब तक नहीं पहुंच पाए हैं इसलिए मैं क्लूलेस हूं। आप बस ऑडिशन के लिए बता दीजिए। चाहे एक दिन में 10 हों, 20 हों या 50 हों। मुझे परवाह नहीं है। मुझे बहुत काम मिल रहा है लेकिन मुझे ये नहीं चाहिए, मुझे उस तरह का काम चाहिए, जो आप करते हैं। ये ओपन लेटर है, मैं मुंहफट हूं और ऐसा करने में मुझे कोई शर्म नहीं है’। इतना ही अपने इस वीडियो और काम मांगने को लेकर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खासी ट्रोल भी हो रही हैं।
काम मांगने के लिए ट्रोल हो रहीं एक्ट्रेस
दिव्या अग्रवाल ( Bigg Boss Winner Divya Agarwal ) हमेशा अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस ने कुछ महीनों पहले सोशल मीडिया पर अपने वरुण सूद ( Varun Sood ) के साथ अपने ब्रेकअप का ऐलान किया था, जिसके बाद हाल में उन्होंने मुंबई के बड़े बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर ( Businessman Apoorva Padgaonkar ) से सगाई का ऐलान कर सभी को चौका दिया था, जिसको लेकर उनको काफी ट्रोल किया गया और साथ ही उन्हें हेटर्स ने गोल्ड डिगर ( Divya Agarwal Gold Digger ) भी कहा गया। हालांकि, एक्ट्रेस ने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब भी दिया था। इसके अलावा वो अपने बोल्ड फोटो-वीडियो को लेकर भी चर्चाओं में रहती हैं, जो वो अपने सोशल मीडिया अकांउट पर साझा करती हैं।
Hema Malini on Working Actress : शादी के बाद काम रहीं अभिनेत्रियों पर हेमा मालिनी ने कही ये बात