Dearness Allowance Arrears News 2023 : सरकार ने दिया तोहफा, हुई पैसों की बारिश, इतना बड़ा DA

Dearness Allowance Arrears News 2023 : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए होली का त्योहार जबरदस्त रहने वाला है. मार्च के मौजूदा वेतन के साथ ही 3 फीसदी महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) का भी लाभ मिलेगा. यानी उन्हें मार्च के वेतन से 34 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता ( DA Arrears  ) दिया जाएगा. लेकिन, इसमें खास बात यह है कि इसे एक जनवरी 2022 से ही लागू कर दिया गया है ! यानी केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Employees ) को जनवरी 2022 से ही 34 फीसदी की दर से पैसा मिलेगा. उन्हें मार्च के वेतन का पूरा भुगतान किया जाएगा ! केंद्रीय कर्मचारियों को जनवरी, फरवरी (2 महीने) का एरियर भी मिलेगा !

Dearness Allowance Arrears News 2023

Dearness Allowance Arrears News 2023

New Dearness Allowance Arrears News 2023

केंद्रीय कर्मचारियों को मार्च के वेतन का पूरा भुगतान किया जाएगा ! यानी होली के बाद उन्हें पूरा पैसा मिल जाएगा ! महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. जनवरी 2022 के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी ( DA Hike ) के साथ ही एरियर ( DA Arrears ) भी मिलेगा ! केंद्रीय कर्मचारियों को 34 फीसदी डीए के साथ एरियर का भी भुगतान किया जाएगा !

कितना आएगा 2 महीने के एरियर का पैसा : Dearness Allowance Arrears News 2023

केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Employees ) का मूल वेतन 18,000 रुपये से लेकर 56,900 रुपये तक है ! 56,900 रुपये के अधिकतम मूल वेतन पर 34 फीसदी के नए महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) की गणना की जाए तो महीने का डीए 19,346 रुपये बनता है. वहीं, अब तक जो भुगतान हुआ है, उसे 31 फीसदी की दर से 17,639 रुपये प्रति माह कर दिया गया है ! यानी कर्मचारियों के डीए में महंगाई भत्ते में कुल 1,707 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी ( DA Hike ) की गई है ! सालाना आधार पर यह बढ़ोतरी 20,484 रुपये होगी ! मार्च माह में 2 माह का एरियर मिलना है ! ऐसे में अगर हिसाब लगाया जाए तो एक कर्मचारी को एरियर ( DA Arrears ) के तौर पर 38,692 रुपए भी मिलेंगे !

महंगाई भत्ता 90,720 रुपये होगा : Dearness Allowance Arrears News 2023

गौरतलब है कि केंद्रीय कर्मचारियों 7th pay commission को फिलहाल 38 फीसदी की दर से डीए दिया जा रहा है. अगर इसमें 4 फीसदी की महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) बढ़ोतरी होती है तो यह बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगी ! इसके बाद 18,000 रुपये मूल वेतन वालों का वार्षिक महंगाई भत्ता ( DA Hike ) बढ़कर 90,720 रुपये हो जाएगा ! मौजूदा महंगाई भत्ते से अंतर की बात करें तो वेतन में 720 रुपये प्रति माह और 8640 रुपये सालाना की बढ़ोतरी होगी !

Advertising
Advertising

18000 बेसिक सैलरी पर बढ़ेगा DA

अगर एरियर ( DA Arrears ) की गणना न्यूनतम मूल वेतन 18,000 रुपये पर की जाए तो कर्मचारी को फिलहाल 5,580 रुपये डीए मिल रहा है, जो कि 31 फीसदी डीए ( Dearness Allowance ) के हिसाब से है. अब इसमें 3 फीसदी और जोड़ दिया जाए तो 6,120 रुपये मिलेंगे. यानी कर्मचारियों के वेतन में 540 रुपये की बढ़ोतरी ( DA Hike ) होगी ! 2 महीने के एरियर का पैसा करीब 1,080 रुपये आएगा ! इसी तरह दूसरे वेतन ब्रेकअप पर डीए एरियर की गणना की जाएगी !

न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए पर कैलकुलेशन

  • कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
  • नया महंगाई भत्ता (42%) 7560 रुपए/महीने
  • अबतक महंगाई भत्ता (38%) 6840 रुपए/महीने
  • कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7560-6840 = 720 रुपए/महीने
  • सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपए

अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए पर कैलकुलेशन

  • कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपए
  • नया महंगाई भत्ता (42%) 23898 रुपए/महीने
  • अबतक महंगाई भत्ता (38%) 21622 रुपए/महीने
  • कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 23898-21622 = 2276 रुपए/महीने
  • सालाना सैलरी में इजाफा 2276X12= 27312 रुपए

4% Dearness Allowance बढ़ोतरी को मंजूरी

मोदी सरकार की कैबिनेट ने बुधवार को महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) के आंकड़ों की समीक्षा की, लेकिन औपचारिक मंजूरी की फिलहाल घोषणा नहीं की गई है. इसे बढ़ाकर 42 फीसदी करने पर सहमति बनानी है ! सूत्रों के मुताबिक होली से पहले खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बात का ऐलान कर सकते हैं ! उसके बाद कैबिनेट मंजूरी देगी ! होली के बाद वित्त मंत्रालय इसे अधिसूचित करेगा ! अधिसूचना जारी होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी ( DA Hike ) शुरू हो जाएगी ! सूत्रों के मुताबिक मार्च के वेतन के साथ ही नए महंगाई भत्ते का भुगतान होना तय है ! हालांकि कुछ कर्मचारियों की बढ़ी हुई सैलरी का भुगतान अप्रैल के वेतन के साथ किया जाएगा !

कैसे पता चलेगा कि कितना DA Hike होगा

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता ( DA Hike ) औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (अखिल भारतीय सीपीआई-आईडब्ल्यू) के आधार पर तय किया जाता है ! दिसंबर 2022 के लिए महंगाई भत्ता CPI-IW नंबर के आधार पर 42.40% होगा ! लेकिन, अगर इसे दशमलव में नहीं बढ़ाया जाता है तो महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) 42% तय किया जाएगा !

Vidhwa Pension Yojana Pension Hiked : विधवा पेंशन बढ़ी, अब हर महीने मिलेगी 3 गुना पेंशन, देखें आदेश