DA Arrears News Today : केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है ! केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार को महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) की एक अतिरिक्त किस्त जारी करने की मंजूरी दे दी है ! जानकारी के मुताबिक कैबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते ( DA Arrear ) में चार फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है ! गुरुवार शाम को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है !
DA Arrears News Today
DA Arrears News Today
सरकार के मुताबिक, कैबिनेट ने गुरुवार को केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) की अतिरिक्त किस्त और पेंशनभोगियों को एक जनवरी 2023 से महंगाई राहत जारी करने की मंजूरी दे दी ! इससे 47.58 लाख कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा ! इस बढ़ोतरी के बाद अब महंगाई भत्ते ( DA Arrear ) बढ़कर 42 फीसदी हो गया है !
बढ़ा हुआ DA Arrear इसी तारीख से लागू होगा
गौरतलब हो कि AICPI-IW के आंकड़ों के मुताबिक कर्मचारियों को महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) जोड़कर या घटाकर महंगाई भत्ता दिया जाता है. इसे हर छह महीने में रिवाइज किया जाता है ! अब जबकि केंद्र सरकार ने जनवरी महीने के महंगाई भत्ते ( DA Arrear ) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है ! ऐसे में यह भत्ता एक जनवरी 2023 से ही लागू होगा ! ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों को दो महीने का बकाया भी मिलेगा। कहा जा रहा है कि मार्च के वेतन के साथ इसका भी भुगतान किया जाएगा !
Dearness Allowance में चार फीसदी बढ़ेगी सैलरी
- अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये है ! तो 42 फीसदी महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) के हिसाब से उसकी सैलरी में हर महीने करीब 720 रुपये की बढ़ोतरी होगी. 38 फीसदी के हिसाब से डीए 6840 रुपये होता था ! अब 42 फीसदी के हिसाब से 7560 रुपये होगा ! यानी डीए की दर में महंगाई भत्ते ( DA Arrear ) के बाद उनकी सैलरी में 720 रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी !
- अगर कर्मचारी का मूल वेतन 25 हजार रुपये है तो उसे 1000 रुपये प्रति माह का लाभ मिलेगा ! 38 फीसदी के हिसाब से उनका डीए 9500 रुपये हुआ करता था ! अब 42 फीसदी के हिसाब से यह रकम 10500 रुपये होगी ! यानी डीए की दर बढ़ने के बाद उनकी सैलरी में 1000 रुपये की बढ़ोतरी होगी !
- एक कर्मचारी जिसका मूल वेतन 35,000 रुपये है, उसे प्रति माह 1,400 रुपये अधिक मिलेंगे ! 38 फीसदी के हिसाब से उन्हें 13300 रुपये डीए मिलता था, अब 42 फीसदी के हिसाब से यह रकम 14700 रुपये होगी ! यानी डीए की दर बढ़ने के बाद उनकी सैलरी में 1400 रुपये की बढ़ोतरी होगी !
- 45 हजार रुपये बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी को करीब 1800 रुपये की बढ़ोतरी मिलेगी ! मौजूदा समय में डीए 38 फीसदी के हिसाब से 17100 रुपये होता है ! 42 फीसदी के हिसाब से 18900 रुपये होगा ! डीए की दर से उनके वेतन में 1800 रुपये की वृद्धि होगी !
कैसे तय होता है DA Arrear
महंगाई भत्ता ( DA Arrear ) वेतन का एक हिस्सा है ! यह कर्मचारी के मूल वेतन का एक निश्चित प्रतिशत होता है ! महंगाई के प्रभाव को कम करने के लिए सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देती है ! इसे समय-समय पर बढ़ाया जाता है ! सरकार अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर महंगाई दर को आधार मानकर महंगाई भत्ता तय करती है ! इससे पहले केंद्र सरकार ने 28 सितंबर 2022 को कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की थी ! महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) की साल में दो बार समीक्षा की जाती है। यह समीक्षा जनवरी और जुलाई में होती है !
यह भी जानिए : 7th Pay Commission News : केंद्रीय कर्मचरियो के वेतन मान में हुई वृद्धि, देखे पूरी खबर