DA Arrear Big March Update : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जोर का झटका, नहीं मिलेगा महंगाई भत्ते

DA Arrear Big March Update : केंद्रीय कर्मचारी महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance )  का इंतजार कर रहे हैं ! बुधवार को होने वाली बैठक में डीए पर मुहर लग सकती है ! लेकिन इस बीच कर्मचारियों को झटका लगा है ! केंद्र सरकार ने बकाया महंगाई भत्ता ( DA Arrears ) देने से इनकार कर दिया है! ताजा अपडेट के मुताबिक सरकार ने साफ कर दिया है कि केंद्रीय कर्मचारियों को 18 महीने तक महंगाई भत्ते ( DA Hike ) का भुगतान नहीं किया जाएगा ! सरकार ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह जानकारी दी है ! सरकार ने यह भी बताया है कि उन्होंने कर्मचारियों के रुके हुए महंगाई भत्ते से 34,402.32 करोड़ रुपए बचाए थे, जो महामारी में काम आए !

DA Arrear Big March Update

DA Arrear Big March Update

DA Arrear Big March Update

बता दें, साल 2020 में महामारी कोरोना के दौरान केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance )  की तीन किस्तें रोक दी गई थीं ! वर्ष 2021 में इसे जून माह में बहाल किया गया था ! उस दौरान जनवरी 2020, जून 2020 और जनवरी 2021 के महंगाई भत्ते में एकमुश्त 17 फीसदी की बढ़ोतरी ( DA Hike ) की गई थी ! लेकिन, इस दौरान रोके गए पैसे नहीं दिए गए ! इस 18 माह के डीए एरियर ( DA Arrears ) को लेकर लगातार मांग की जा रही है. लेकिन, मोदी सरकार ने साफ कर दिया है कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की तीन किस्तें नहीं दी जाएंगी !

डीए एरियर देने का कोई प्रस्ताव नहीं : DA Arrear Big March Update

सरकार ने लोकसभा में स्पष्ट किया कि वर्तमान में बजट घाटा एफआरबीएम अधिनियम के प्रावधानों से दोगुना है, इसलिए महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance )  बकाया देने का कोई प्रस्ताव नहीं है. इससे करोड़ों कर्मचारियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है ! वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के मुताबिक महामारी के दौरान सरकार ने आपदा से निपटने के लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरू की थीं ! इसके लिए फंड की जरूरत थी, डीए पेमेंट रोककर बचाई गई रकम को आर्थिक गतिविधियों में लगा दिया ! ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों को बकाया महंगाई भत्ते ( DA Hike ) का भुगतान करना उचित नहीं समझा !

महंगाई भत्ते पर हो सकता है बड़ा ऐलान : DA Arrear Big March Update

बुधवार को होने वाली केंद्रीय कैबिनेट में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए डीए में बढ़ोतरी ( DA Hike ) को मंजूरी दी जा सकती है ! महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की जाए ! इसके बाद महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance )  बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा ! बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जनवरी 2023 से लागू होगा !

Advertising
Advertising

दो माह का Dearness Allowance बकाया है

मार्च के वेतन में बढ़ा हुआ महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance )  का भुगतान होने की संभावना है ! ऐसे में 42 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता ( DA Arrears ) मिलेगा ! इसे जनवरी 2023 से लागू किया जाएगा ! ऐसे में कर्मचारियों को 2 महीने का डीए एरियर मिलेगा ! यानी जनवरी और फरवरी का एरियर दिया जाएगा ! इसमें कुल 1440 रुपए अलग से देना होगा ! पे बैंड 3 में कुल वृद्धि ( DA Hike ) 720 रुपये प्रति माह होनी है !

8 Months DA Arrears News

जानकारी के मुताबिक आप सभी को पता होना चाहिए कि पिछले 18 महीने से कर्मचारियों द्वारा महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से कोई फैसला नहीं लिया गया है, ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खबर है ! आ रहा है कि 15 मार्च तक इस पर फैसला लिया जा सकता है !

महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance )  होली से पहले लागू किया जा सकता था लेकिन अभी तक लागू नहीं किया गया ! 7वें वेतन आयोग के आधार पर पिछले 18 महीनों के! बकाया डीए सहित वेतन में 38% से 42% यानी 4% तक सीधी वृद्धि हो सकती है ! सैलरी में हजारों से लेकर लाखों रुपए तक की डीए ( DA Hike  ) बढ़ोतरी हो सकती है !

DA Arrears कितना पैसा मिल सकता है

केंद्रीय कर्मचारियों के डीए ( DA Hike ) की बकाया राशि का भुगतान करने पर सरकार की! ओर से सहमति बनी तो उनके खाते में बड़ी रकम आने की भी उम्मीद जताई जा रही है! लेवल-3 के कर्मचारियों का डीए एरियर ( DA Arrear ) 11,880 रुपये से 37,554 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है ! इसी तरह लेवल-13 या लेवल-14 के कर्मचारियों का! महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance )  एरियर 1,44,200 रुपये से लेकर 2,18,200 रुपये तक हो सकता है !

HDFC FD Online Account : अब HDFC बैंक में Online खोलें FD खाता , मिलेगा इतना ब्याज