Rajeev Nigam On Dhirendra Shastri कॉमेडियन ने मुंबई पहुंचे धीरेद्र शास्त्री पर कसा तंज, कही ये बात : इस साल 2023 की शुरूआत से अपने धाम और बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ( Bageshwar Dham Dhirendra Krishna Shastri ) पूरे देश में छा गए हैं। नेता से लेकर अभिनेता या तो उनके दर्शनों के लिए उनके धाम जा रहे हैं या उनको लेकर कोई न कोई बयान देते रहते हैं। जहां एक तरफ उनको लाखों लोगों का समर्थन मिल रहा है, तो वहीं उनको कुछ लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ( Dhirendra Krishna Shastri ) को इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता।
Comedian Rajeev Nigam On Dhirendra Shastri
Rajeev Nigam On Dhirendra Shastri
वो अपने कार्यक्रमों को जारी रखते हैं, जहां लाखों की संख्या में लोगों का जमावड़ा आता है और उनके दुखों का साधान पाता है। धीरेंद्र शास्त्री भी उनके दुखों को दूर करने के लिए कई तरह उपाय बताते हैं। इसी समय धीरेंद्र शास्त्री ( Dhirendra Shastri Reached Mumbai ) का महाराष्ट्र में दो दिवसीय ‘महादिव्य दरबार’ ल रहा है, जिसकों लेकर कुछ राजनीतिक पार्टियों ने हंगामा भी किया। इसके बाद आयोजकों को महाराष्ट्र पुलिस ने CrPC-149 का नोटिस थमा दिया और चेतावनी देते हुए कहा कि ‘कार्यक्रम के आयोजक इस बात का ख्याल रखें कि कार्यक्रम के दौरान बागेश्वर धाम के प्रमुख पं. धीरेंद्र शास्त्री कोई विवादित बयान न दें और लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत न करें, जिससे कानून व्यवस्था खराब हो’।
कॉमेडियन ने धीरेंद्र शास्त्री पर कसा तंज
वहीं अब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ( Dhirendra Krishna Shastri ) को लेकर इंडस्ट्री के एक जाने-माने कॉमेडियन ने तंज कसा है। उनका कहना है कि ‘इस कार्यक्रम की जानकारी न्यूज चैनल वालों को भी दे देनी चाहिए’। मशहूर कॉमेडिन राजीव निगम ( Comedian Rajeev Nigam Tweet On Dhirendra Shastri ) पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है, जिसमें वो लिखते हैं कि ‘धीरेन्द्र शास्त्री की मुंबई रैली में, जी हां ये रैली ही है। पीड़ितों की संख्या ज़्यादा है। ये कितने पीड़ितों को स्वास्थ्य लाभ देता है। इसकी भी जानकारी कोई चैनल दे। उन्हें लाभ होता है तो अच्छी बात है। हम भी बाबा के साथ है वरना न ये राजनैतिक लाभ और ढोंग से ज़्यादा कुछ भी नहीं है’।
कॉमेडियन के ट्वीट पर यूजर्स दे रहे अपनी-अपनी प्रतिक्रिया
उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने अपनी प्रकिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘हनुमान चालीसा पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ दीर्घकाल तक पढ़कर देखो आपको भी लाभ होगा! जैसे धीरेन्द्र शास्त्री को हुआ! इसमे संदेह करना अपनी ही हानि है। दूसरे की नही’। वहीं एक और यूजर लिखता है कि ‘राजीव निगम भाई की मोदी सरकार को सारी स्वास्थ्य योजनाएं बंद करके उसका बाबा को दे देनी चाहिए। देश हित में। ये तो सबको ठीक कर देते हैं’। एक और यूजर लिखता है कि ‘आजकल कॉमेडी का कम नहीं चल रहा क्या? कोई राजनीतिक प्रवक्ता बन गए?’।
धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में लाखों की संख्या में पहुंच रहे लोग
इससे पहले 18-19 मार्च के लिए बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री ( Bageshwar Dham Dhirendra Krishna Shastri ) का “महादिव्य दरबार” ( Mahadivya Darbar ) सजा है। 19 मार्च के कार्यक्रम में आशीर्वाद वचन और भभूति वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उनका ये दरबार मुंबई से लगे मीरा रोड क्षेत्र में लगाया गया है। जहां काफी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा हुआ है। बता दें कि मीरा रोड में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दो दिवसीय प्रवचन आयोजन कार्यक्रमकों देखते हुए मीरा-भाईंदर पुलिस के साथ-साथ मुंबई पुलिस भी अलर्ट पर है। आयोजन के कारण मीरा रोड के साथ-साथ मुंबई से कनेक्टेड सड़कों पर भी असर दिखाई दे रहा है।
KRK vs Manoj Bajpayee : केआरके ने मनोज बाजपेयी को बताया था ‘चरसी गंजेड़ी’, अरेस्ट वारंट जारी