Check Indane LPG Subsidy : एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) सिलेंडर की खरीद पर सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है। लेकिन कई बार लोगों को यह नहीं पता होता है कि उनके सिलेंडर पर सब्सिडी ( Subsidy ) मिल रही है या नहीं. कई बार LPG सब्सिडी का अपडेट नहीं मिलता या नंबर बदलने से दिक्कत होती है। अगर आपको रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं मिल रही है तो इसका कारण आधार कार्ड न लिंक होना हो सकता है। एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी हर राज्य में अलग-अलग होती है।
Check Indane LPG Subsidy
Check Indane LPG Subsidy
वहीं जो लोग सालाना 10 लाख रुपये या इससे ज्यादा कमाते हैं, उन्हें LPG सब्सिडी ( Subsidy ) नहीं मिलती है. अगर आपके पास भी इस तरह की जानकारी नहीं है तो हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे जान सकते हैं कि एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) सब्सिडी का पैसा आपके खाते में जा रहा है या नहीं.
ऐसे चेक करें इंडेन एलपीजी सब्सिडी
- सबसे पहले आप अपने फोन में इंटरनेट ओपन करें। इसके बाद फोन के ब्राउजर में जाएं। यहां आपको mylpg.in टाइप करके ओपन करना है।
- फिर आपको साइट के दाईं ओर गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो दिखाई देगी। आपके पास जो सर्विस प्रोवाइडर है उसके गैस सिलेंडर की फोटो पर टैप करें।
- अब जो भी विंडो खुलेगी उसमें गिव योर फीडबैक ऑनलाइन पर क्लिक करें।
- फिर अगला पेज खुलेगा, जहां आपको सिलेंडर के निशान पर क्लिक करना है।
- अब अगले पेज पर Subsidy Related (PAHAL) पर क्लिक करें, उसके बाद दाईं ओर 3 विकल्प दिखाई देंगे।
- अब आपको प्राप्त एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) सब्सिडी नोट पर क्लिक करना है, जहां अगला पेज खुलेगा। यहां आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या एलपीजी आईडी डालकर सबमिट करना होगा।
- फिर आप देखेंगे कि आपने पिछले 5 LPG सिलेंडरों के लिए कितना पैसा दिया और आपको कितना पैसा मिला है।
- अगर आपके खाते में सब्सिडी नहीं आ रही है तो आप सेलेक्ट ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
एचपी और भारत गैस ग्राहकों को कैसे जानें –
सबसे पहले आपको www.mylpg.in पर जाना होगा। फिर आपको दाईं ओर एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो दिखाई देगी। आपके पास जो भी सर्विस प्रोवाइडर है उसके गैस LPG सिलेंडर के फोटो पर टैप करें। फिर अगला पेज खुलेगा, जहां आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
अगर आप इस साइट का पहली बार उपयोग कर रहे हैं तो आपको New User पर क्लिक करना चाहिए। फिर आपको LPG उपभोक्ता संख्या और पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और जारी रखें पर क्लिक करना होगा। फिर आपको एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट करना होगा।
एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) यूजर आईडी और पासवर्ड बनाने के बाद साइन इन पर क्लिक करें। फिर आपको LPG यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ कैप्चा कोड डालकर लॉगइन पर क्लिक करना होगा। लेफ्ट साइड में आपको View Cylinder Booking History पर क्लिक करना है।
फिर आपने अब तक LPG सिलेंडर के लिए कितना पैसा दिया है और सब्सिडी ( Subsidy ) में कितना पैसा मिला है, यह सब सामने आ जाएगा। अगर किसी कारण से आपकी सब्सिडी नहीं मिली है तो आप शिकायत/फीडबैक पर क्लिक करके अपनी एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) सम्बंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
यह भी जानें :- Free Ration Yojana : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में मिलने वाला फ्री राशन हो सकता है बंद
PM Kisan Yojana : किसान योजना की 12वीं किश्त का पैसा कब आएगा, जाने यहाँ
PM Kisan FPO Yojana में किसानो को मिलेंगे 15-15 लाख रुपए , ये है आवेदन की पूरी प्रक्रिया