Best Small Business Ideas : सरकार की मदद से शुरू करें अपना बिजनेस और कमाए अच्छा लाभ जाने कैसे

Best Small Business Ideas : अगर आप भी किसी तरह की जॉब ना करके अपने खुद के बॉस बनना चाहते हैं ! और खुद के दम पर अपने Business की शुरूआत करना चाहते हैं ! तो हमारे इस पोस्ट में आपको खई तरह की स्मॉल आइडियाज ( Small Business Ideas ) मिल जाएंगे ! जो शुरूआत में आपके लिए आसान रहेंगे ! और आगे चल कर आपका अपना Business बढ़ाएंगे ! तो चलिए आपको बताते हैं कि बेहद बेहतरीन स्मॉल आइडियाज ( Small Business Ideas ) जिससे आप धीरे-धीरे लाखों की कमाई कर सकते हैं !

Best Small Business Ideas

Best Small Business Ideas

Best Small Business Ideas

वैसे ऐसे बहुत सारे Business Ideas आपको ऑनलाइन भी मिल जाएंगे ! जहां आप अपनी शुरूआत को भी समझ पाएंगे ! साथ ही इस बात पर भी ध्यान देना होता कि अगर आपका Business थोड़ा भी आगे की तरफ बढ़ता है उसको और आगे कैसे लेकर जाना है ! इन बातों की जानकारी के साथ ही अपने काम की शूरूआत करनी चाहिए ! क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि हम नौकरी छोड़कर अचानक ही Business में इन्वेस्टमेंट कर देते हैं जो बाद में जाकर परेशानी दे सकता है ! इसलिए हर कोई कहता की कि अपने काम के लिए तजुर्बे की जरूरत पड़ती है ! तो चलिए आपको बताते हैं कुछ Business Ideas के बारे में ! जिसमें सरकार आपकी मदद करेगी !

1). नारियल उत्पादन इकाई विकास योजना या टीएमओसी 

नारियल उत्पादन इकाई विकास योजना या टीएमओसी को टीएमओसी ( TMOC ) द्वारा चलाया जा रहा है ! इसको नारियल से सम्बंधित उत्पादन करने वाले उद्योगों में तकनीकी सुधार के लिए चलाया जा रहा है ! साथ ही नारियल विकास बोर्ड (Coconut Development Board) का मुख्य उद्देश्य तकनीकी में बदलाव और बड़े स्तर दिया जाता है ! यह योजना हर उन लोगों को लाभ देगी ! जो नारियल संबंधी उद्योग स्थापित करना चाहता है !

Small Business idea इसके साथ ही सरकार ( Subsidy ) इस योजना में Transfer fee के बदले Technology technology में मदद करती है ! इस योजना में नारियल से जुड़े लगभग सभी व्यापारों को रखा गया है ! इसमें मुख्य रूप से नारियल पानी उद्योग खाद्य व्यापार (Food trade) नारियल तेल निर्माण (Coconut oil manufacture) सूखे दूध उत्पाद और नारियल पावर जैसे उद्योगों को शामिल किया गया है !

Advertising
Advertising

2). कृषि-समुद्री प्रोसेसिंग (सम्पदा) योजना (SAMPADA Scheme for Agro-Marine Produce Processing)

अब बात आती है सम्पदा योजना यानी कृषि-समुद्री प्रोसेसिंग (सम्पदा) योजना (Small Business Idea ) की ! इस योजना के तहत कृषि प्रोसेसिंग केंद्र (Agricultural Processing Center) , समुद्री उत्पाद विकास (Marine product development) और उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई है ! साथ ही इस योजना में सरकार ने किसानों  के हित के लिए अच्छा खासा बजट तैयार किया है ! जिसमे लगभग 6000 करोड़ की राशि का बजट है ! इसके अलावा इस योजना के तहत सरकार किसानों की आय दोगुनी करना चाहती है !

3). डेयरी उद्योग में सरकारी छूट (Government Subsidy for Dairy Farming)

अगली योजना है डेयरी उद्योग में सरकारी छूट , डेयरी फार्म खोलने ( Open dairy farm ) और उसे मजबूती देने के लिए नाबार्ड सब्सिडी योजना ( NABARD subsidy scheme ) के तहत इसे रखा गया है ! इस योजना में सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादन (Milk production) ,पशु पालन और जैविक खाद (Organic manure) के उत्पादन में ध्यान दिया जायेगा ! साथ ही सरकार इस योजना से किसान को कृषि समेत एक साथ एक से ज्यादा buisness जैसे पशु पालन (Animal Keeping) , मत्स्य पालन (Fisheries) और मुर्गी पालन करने का अवसर देती है और आर्थिक देती है !

4). बागवानी के लिए सब्सिडी ( Small Business Idea )

Low Investment Business बागवानी के लिए सब्सिडी () के तहत बागवानी के लिए सरकार ने साल 1984 में NHB का गठन किया !  जिसका मुख्य उद्देश्य बागवानी और फसल रखरखाव (Horticulture and Crop Maintenance) में तकनीकी का इस्तेमाल करना और तकनीकी विकसित करना था ! साथ ही बागवानी में पैदा होने वाले उत्पाद की मार्केटिंग (Marketing) , प्रचार-प्रसार , संरचना और मैनेजमेंट (Management) में आने वाले खर्च के लिए सरकार ने इस पर सब्सिडी की व्यवस्था की है !

यह भी जाने :- Tomato Farming Business : कम लागत में टमाटर की खेती से करें ज्यादा कमाई ! ऐसे करें शुरूआत

Saree Business For Women : महिलाएं घर बैठे शुरू कर सकती हैं साड़ियों का बिजनेस ! होगी अच्छी कमाई

Top 5 Business Ideas For Small Towns : गांव में शुरु करें ये 5 बिजनेस ! होगा लाखों का मुनाफा