Best Small Business Ideas : केंद्र सरकार की मदद से शुरू करें ये कुछ बिजनेस और करें अच्छी कमाई

Best Small Business Ideas : जैसा की आप सभी जानते हैं कि corona महामारी के चलते काफी लोगों की नौकरी चली गई है ! जिसके बाद कई लोग अपने business के शुरूआत करने की सोच रहे हैं ! तो आज हम आपको इस इस पोस्ट में आपको कई तरह की Small Business Ideas मिल जाएंगे ! जो शुरूआत में आपके लिए आसान रहेंगे और आगे चल कर आपका अपना Business बढ़ाएंगे ! तो चलिए आपको बताते हैं कि बेहद बेहतरीन Small Business Ideas, जिससे आप धीरे-धीरे लाखों की कमाई कर सकते हैं !

Best Small Business Ideas  

Best Small Business Ideas

Best Small Business Ideas

इस समय में हर किसी को पैसे की जरूरत है ! अगर आप खाली बैठे हैं और आपके दिमाग में किसी बिज़नेस के शुरूआत करने की बात चल रही है ! तो आप यही सोच रहे होंगे कि आज अगर आप अपने इस Business में पैसे लगा रहे हैं तो कल को आप इससे अच्छी कमाई कर सकें ! तो हमारी यही कोशिश रहेगी कि आप एक अच्छे Business की शुरूआत कर सकें ! और उससे अच्छी कमाई कर सकें ! इसके लिए आपको कुछ ज्यादा नहीं करना है बस आपको जिस काम का अच्छा तजुर्बा है ! चलिए देखते हैं इनमें से आपके लिए कौनसा Business ठीक रहेगा, जिसमें केंद्र सरकार आपकी मदद करते हैं !

1). क्रेडिट गारन्टी निवेश योजना (Credit Guarantee Fund Yojana or CGMSME) Best Small Business Ideas 

जैसा की आप सभी जानते हैं कि छोटे business हो या बड़े अगर आपके पास उसके लिए पैसे नहीं तो आपको इसके लिए लोन लेने की जरूरत होती ही है ! वहीं बैंक बिना आपके दस्तावेजों को देखकर और गारंटी के बिन आपको लोन नहीं देते है ! जिससे आपकी परेशानियां बढ़ ही जाती हैं ! लोगों की इसी समस्या को दूर करने के लिए अब केंद्र सरकार सामने आई है ! जिससे लोग अब अपना business आसानी से शुरू कर पाएंगे ! इसके अलावा अब अपना business स्टार्ट करने वाले को आसानी से कर्ज मिल जाएगा ! जिसके लिए सरकार ने क्रेडिट गारंटी योजना (Credit Guarantee Fund Yojana) की शुरूआत की है।

Small Business Ideas यह योजना केवल अपने देश में business करने वालों को ही मुहैया करवाया जाएगा ! साथ ही इसके तहत काम को सही से करने के लिए एक ट्रस्ट का भी गठन किया गया है ! जिसका नाम CGFT (Credit Guarantee Fund Trust) है ! MSME के साथ डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया फॉर स्मॉल इंडस्ट्री (Development Bank of India for Small Industry – SIDBI ) छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए भारतीय उद्यमियों को कर्ज उपलब्ध कराता है ! इस योजना के तहत उद्यमियों को 100 करोड़ रूपए तक कर्ज उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है !

Advertising
Advertising

2). छोटे स्तर पर जैविक खेती के लिए छूट (Organic farming subsidy)

इस योजना में सरकार उन लोगों को सब्सिडी दे रही है ! जो जैविक खाद (Organic manure), जैव उर्वरक और जैविक खेती (Organic Fertilizers and Organic Farming) आदि से सम्बंधित उत्पादों का निर्माण करना चाहते है ! साथ ही योजना को सरकार द्वारा पूरे देश भर में लागू किया गया है ! इस योजना के तहत केंद्र सरकार 50 प्रतिशत की छूट यानी subsidy दे रही है ! वहीं सरकार द्वारा दी जाने वाले इस राशि को बैंक की मदद से आवेदनकर्ता तक पहुंचाया जाती है !

3). वस्त्र उद्योग और तकनीकी अपग्रेडिंग फण्ड योजना (Textile Industries-Technology Upgradation Fund Scheme)

Small Business Idea इस योजना को टेक्सटाइल मंत्रालय (Ministry of Textiles) ने शुरू किया जो अप्रैल साल 1999 से चला आ रहा है !  योजना के तहत केंद्र सरकार जूट उद्योग (Jute industry) को भी मदद देती है ! इस योजना के तहत SSI को 15 % के अवाला सब्सिडी और पावरलूम सेक्टर (Subsidy and Powerloom Sector) को 20 % क्रेडिट लिंक के साथ मदद दी जाती है ! इतना ही नहीं इसके साथ ही 10 % मशीनरी के लिए और 5 % ब्याज के भार को कम करने के लिए दी जाती है !

यह भी जाने :- Top 5 Business Ideas For Small Towns : गांव में शुरु करें ये 5 बिजनेस, होगा लाखों का मुनाफा

Rural Business Idea : गावं में शुरू करें ये बिजनेस , पहले दिन से होगी मोटी कमाई

Top 5 Business Ideas For Small Towns : गांव में शुरु करें ये 5 बिजनेस, होगा लाखों का मुनाफा