Bajaj Platina : बाइक खरीदे मात्र 20 हजार रूपए में और पाए 90 KM/L का मायलेज, शानदार ऑफर

Bajaj Platina : बजाज प्लेटिना का नाम भारत के टू व्हीलर ( Two Wheeler ) सेगमेंट में हाई माइलेज वाली बाइक ( Bike ) के तौर पर शामिल है ! यह बाइक शानदार और आकर्षक लुक के साथ आती है ! और कंपनी इस बाइक में कई आधुनिक फीचर्स भी देती है ! भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 60,567  रूपए से शुरू होती है !

इस्तेमाल की गई टू व्हीलर ( Two Wheeler ) खरीदने और बेचने वाली वेबसाइट इस बाइक पर बेस्ट डील्स ऑफर कर रही हैं ! इन ऑफर्स का फायदा उठाकर आप इस बाइक को  25000 रूपए के बजट में खरीद सकते हैं !

ड्रोम वेबसाइट पर ऑफर:

बजाज प्लेटिना ( Bajaj Platina ) के 2010 मॉडल को आप DROOM वेबसाइट पर दिए गए बेस्ट डील्स से खरीद सकते हैं ! यहां यह बाइक 19,680 रूपए की कीमत में बिक रही है ! और साथ ही इस बाइक पर फाइनेंस की सुविधा ( Bike Finance Facility ) भी उपलब्ध है !

OLX वेबसाइट पर ऑफर:

बजाज प्लेटिना ( Bajaj Platina ) के 2012 मॉडल को आप OLX वेबसाइट पर दी जा रही बेस्ट डील्स से खरीद सकते हैं ! यहां इस बाइक को 20,000 रूपए की कीमत में बेचा जा रहा है ! लेकिन इस बाइक पर कोई फाइनेंस सुविधा नहीं मिल रही है !

BIKE4SALE वेबसाइट पर ऑफर:

आप बजाज प्लेटिना ( Bajaj Platina ) के 2014 मॉडल को BIKE4SALE वेबसाइट पर दिए जाने वाले सर्वोत्तम सौदों से खरीद सकते हैं ! यहां इस बाइक को  25,000 रूपए की कीमत में बेचा जा रहा है ! लेकिन इस बाइक पर कोई फाइनेंस सुविधा ( Bike Finance Facility ) नहीं मिल रही है !

Advertising
Advertising

बजाज प्लेटिना के निर्दिष्टीकरण:

बजाज प्लेटिना में सिंगल सिलेंडर वाला 102 सीसी का इंजन लगाया गया है ! यह इंजन 7.9 पीएस की अधिकतम पावर और 8.3 एनएम की पीक टॉर्क बनाने में सक्षम है ! कंपनी ( Bajaj Company ) इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स देती है ! इस बाइक के आगे और पीछे दोनों पहियों में आपको ड्रम ब्रेक देखने को मिलते हैं ! इसके साथ ही कंपनी इस बाइक के साथ अलॉय व्हील और ट्यूब टायर देती है ! इस बाइक को आप एक लीटर पेट्रोल में 75 से 90 किलोमीटर तक चला सकते हैं !

यह भी जाने :-  Royal Enfield के ऑफर ने जीता सबका दिल, 2 लाख की बाइक 20,000 रुपये में खरीदें, जानिए डिटेल

Honda Activa : स्कूटर हौंडा एक्टिवा को 21 हजार में खरीद उठाए ऑफर का लाभ, जानें जानकारी