Atal Pension Yojana में प्रतिमाह मिलेगी 5 हजार रुपए पेंशन , आप ऐसे कर सकते है रजिस्ट्रेशन

Atal Pension Yojana Registration : केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली इस अटल पेंशन योजना ( PM Pension Scheme ) में आप भी आसानी से पंजीयन करवा के पेंशन प्राप्त कर सकते है ! अटल पेंशन योजना एक प्रकार की पेंशन योजना है ! जो अपने ग्राहकों को 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन प्रदान करती है ! ऐसे में यदि आप भी अपनी वृद्ध अवस्था में आर्थिक मजबूत चाहते है ! तो आपको अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) में अपना रजिस्ट्रेशन जरुर करवाना चाहिए !  ऐसे में आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको केंद्र सरकार की इस अटल पेंशन योजना ( PM Atal Pension Scheme ) के बारें में ही बताने वाले है ! साथ ही आपको यह भी बताएँगे की आप किस प्रकार इस PM पेंशन ( Pension ) योजना में की प्रकार अपना पंजीयन करवा सकते है !

Atal Pension Yojana Registration

Atal Pension Yojana Registration

Atal Pension Yojana Registration

अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) एक प्रकार की शासकीय पेंशन योजना है ! जिसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है ! और 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन ( Pension ) प्राप्त कर सकते है ! केंद्र सरकार की इस अटल पेंशन योजना को कई लोग PM पेंशन योजना ( PM Pension Scheme ) के नाम से भी जानते है ! अटल पेंशन योजना ( APY ) के अंन्तर्गत आप अपनी इच्छानुसार पेंशन प्राप्त कर सकते है ! लेकिन योजना की शर्तों के अनुसार पेंशन राशी 1 हजार रुपए से कम और 5 हजार रुपए से अधिक नहीं हो सकती है ! अटल पेंशन योजना ( PM Atal Pension Scheme ) में पंजीयन करते समय ग्राहक को पेंशन राशी का चयन करना होगा !

केंद्र सरकार ने इस अटल पेंशन योजना ( PM Atal Pension Scheme ) की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 मई 2015 को कोलकत्ता में की थी ! इससे पहले यह अटल पेंशन योजना ( PM Pension Scheme ) को स्वालंबन योजना के नाम से जाना जाता था ! किन्तु साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वालंबन योजना का नाम बदल कर अटल पेंशन योजन कर दिया ! और तभी से स्वालंबन पेंशन योजना को अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) के नाम से जाना जाने लगा ! और स्वालंबन पेंशन ( Pension ) योजना के पुराने ग्राहकों को भी अब अटल पेंशन योजना में शिफ्ट कर दिया गया है !

मिलेगी 5 हजार रुपए पेंशन

अटल पेंशन योजना ( PM Atal Pension Scheme ) के नियमों के अनुसार ग्राहक अधिकतम 5 हजार रुपए प्रतिमाह तक की पेंशन प्राप्त कर सकते है ! केंद्र सरकार की इस अटल पेंशन योजना ( PM Pension Scheme ) के अंतर्गत पेंशन ( APY ) राशी का निर्धारण ग्राहक द्वारा दी जाने वाली अंशदान की राशी पर निर्भर करती है ! अर्थात जो ग्राहक जितनी राशी प्रीमियम के रूप में जमा करता है ! उसे उस राशी के अनुसार अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) में पेंशन मिलती है ! यंहा यह बात स्पष्ट कहना सही रहेगा ! की यदि को व्यक्ति योजना में प्रीमियम राशी एक रूप में अधिकतम राशी जमा करता है ! उसे 60 वर्ष की आयु के बाद प्रतिमाह 5 हजार रुपए की पेंशन ( Pension ) मिलेगी !

Advertising
Advertising

PM पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. परिचय पत्र
  3. मोबाइल नंबर
  4. बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  5. 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  6. अटल पेंशन योजना का आवेदन पत्र

वे  कर्मचारी जो केंद्र सरकार की इस अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) के अंतर्गत पेंशन प्राप्त करना करना चाहते है ! उनके पास उपरोक्त सभी दस्तावेज होना जरुरी है( APY ) ! इन दस्तावेजों के बिना कोई कर्मचारी अटल पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन ( Pension ) प्राप्त नहीं कर सकते है ! यदि कोई कर्मचारी इन दस्तावेजों के बिना भी PM पेंशन योजना ( PM Pension Scheme ) में आवेदन करते है ! तो उनका आवेदन ( PM Atal Pension Scheme ) निरस्त कर दिया जायेगा !

PM अटल पेंशन योजना का लाभ

अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) के तहत न्यूनतम पेंशन के लाभ की गारंटी सरकार द्वारा इस अर्थ में दी जाएगी कि यदि पेंशन योगदान पर वास्तविक प्राप्त रिटर्न न्यूनतम गारंटी पेंशन ( PM Atal Pension Scheme ) के लिए अनुमानित रिटर्न से कम है ( APY ) ! तो योगदान की अवधि में ऐसी कमी को वित्त पोषित किया जाएगा ! सरकार की ओर से दूसरी ओर, यदि पेंशन ( Pension ) अंशदान पर वास्तविक प्रतिफल न्यूनतम गारंटीकृत पेंशन के लिए अनुमानित प्रतिफल से अधिक है ! तो अंशदान की अवधि के दौरान, ऐसी अधिकता ग्राहक के खाते में जमा की जाएगी ! जिसके परिणामस्वरूप अभिदाताओं को योजना ( PM Pension Scheme ) के लाभ में वृद्धि होगी !

ऐसे खोलें अटल पेंशन योजना खाता ( Atal Pension Yojana Registration )

यदि आप कर्मचारी है ! और केंद्र सरकर की इस अटल पेंशन ( Pension ) योजना के अंतर्गत पेंशन आवेदन करना चाहते है ! तो इसके लिए आपको अपना अटल पेंशन ( APY ) खाता खोलना होगा ! अटल पेंशन ( PM Pension Scheme ) खाता खोलने के लिए आपके पास बचत खाता होना जरुरी है ! यदि ग्राहक के पास बचत खाता नहीं है ! तो एक बचत खाता खोलें। बैंक खाता संख्या / डाकघर बचत बैंक खाता संख्या प्रदान करें ! ( PM Atal Pension Scheme ) और बैंक कर्मचारियों की सहायता से अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) पंजीकरण फॉर्म भरें। योगदान के संबंध में संचार की सुविधा के लिए मोबाइल नंबर प्रदान किया जा सकता है !

यह भी जाने :- PM Awas Yojana June List : आवास योजना की नयी सूची जारी , अपने आधार नंबर से खोजे अपना नाम

Kisan Credit Card Loan Scheme : यहाँ जानें कैसे मिलेगा लोन, जानें सम्पूर्ण प्रक्रिया

Kisan Vikas Patra Online : 124 माह में पैसा डबल और 100% सेफ, पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम की है गारंटी