Aadhaar Card Services Update : Aadhaar Card को लेकर आया बड़ा अपडेट, UIDAI फ्री में दे रहा ये सविधाएं

Aadhaar Card Services Update : आधार कार्ड ( Aadhar Card ) रखने वालों के लिए अच्छी खबर है ! आज के समय में आधार सभी के लिए एक जरूरी डॉक्युमेंट है ! इस नंबर के बिना आप अपने घर से लेकर के बैंक तक का कोई भी काम नहीं कर सकते हैं ! अब UIDAI ( Unique Identification Authority of India ) ने आधारकार्ड धारकों को फ्री में कई सुविधाएं देने का फैसला लिया है !

Aadhaar Card Services Update

Aadhaar Card Services Update

Aadhaar Card Services Update

लेकिन आप ये फायदा आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) के अंतर्गत, सिर्फ 14 जून तक ले सकते हैं ! यानी आपके पास में एक महीने से भी कम का समय है ! आइए आपको बताते हैं ! कि UIDAI ( Unique Identification Authority of India ) की तरफ से आपको क्या-क्या सुविधाएं फ्री में मिल रही हैं !

पहले अपडेट के लिए देने होते थे 50 रुपये

आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) जारी करने वाली संस्था ने बताया है ! कि अब आप आधार कार्ड की डिटेल्स को फ्री में अपडेट करवा सकते हैं ! पहले आपका UIDAI ( Unique Identification Authority of India ) आधार में कुछ खास अपडेट के लिए 50 रुपये का भुगतान करना पड़ता था ! लेकिन अब आपको यह 50 रुपये भी देने की जरूरत नहीं है !

ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल रही है छूट

UIDAI ( Unique Identification Authority of India ) ने बताया है ! कि आप आधार में फ्री में अपडेट करा सकते हैं ! UIDAI की तरफ से दी गई ! फ्री सुविधा का फायदा केवल MyAadhaar Portal से उठा सकते हैं ! वहीं, अगर आप फिजिकल आधार सेंटर पर जाते हैं ! तो उसके लिए आपको 50 रुपये देने पड़ेंगे. वहां पर आपको किसी भी तरह की छूट नहीं मिलेगी !

Advertising
Advertising

देना होगा आईडी प्रूफ : Aadhaar Card Services Update

UIDAI ( Unique Identification Authority of India ) आधार कार्ड में अपडेट कराने के लिए आपको अपना आईडी प्रूफ देना होगा ! इसके साथ ही घर का एड्रेस भी अपलोड करना होगा ! इन डॉक्युमेंट्स की मदद से ही आपकी डेमोग्राफिक डिटेल्स अपडेट हो जाएंगी ! आपको बता दें आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) को फ्री में अपडेट कराने की सुविधा सिर्फ पोर्टल पर ही मिलेगी !

कैसे अपडेट करा सकते हैं आधार कार्ड

  • सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in/ लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद में आपको आधार नंबर एंटर करना होगा !
  • अब आपको ओटीपी एंटर करना होगा.
  • इसके बाद में आपको क्या अपडेट करना है उसको सलेक्ट करना होगा.
  • इसके बाद में वेरिफाई पर क्लिक करना होगा !
  • इसके बाद आपको ड्रॉप लिस्ट में अपना आईड प्रूफ और एड्रेस प्रूफ को स्कैन करके अपलोड करना है.
  • आप सबमिट पर क्लिक करेंगे, जिसके बाद आपको रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा और आधार अपडेट फॉर्म सबमिट हो जाएगा.
  • रिक्वेस्ट नंबर के जरिये आप अपने UIDAI ( Unique Identification Authority of India ) आधार का स्टेटस जान सकते हैं !
  • आधार कार्ड के अपडेट हो जाने के बाद आप अपना अपडेटेड आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) को डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी जाने :-

Post Office FD Details 2023 : Post Office में एफडी की बड़ी ब्याज दरे अब मिलेगा 8.2 फीसदी ब्याज, जाने